अबू बक्र अल बग़दादी इराकी आतंकवादी और 2014 से इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (आईएसआईएल) का नेता था जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। बग़दादी का जन्म १९७१ में ईराक़ के सामर्रा नगर में हुआ।[6] अली बदरी सामर्राई, अबू दुआ, डाक्टर इब्राहीम, अल कर्रार और अबू बक्र अलबग़दादी आदि कई इसके उपनाम हैं। यह पीएचडी हैं। इसके पिता का नाम अलबू बदरी हैं जो सलफ़ी तकफ़ीरी विचारधारा को मानते हैं। अबू बक्र बग़दादी की शुरुवात धर्म के प्रचार साथ ही प्रशिक्षण से हुआ। लेकिन जेहादी विचारधारा की ओर अधिक झुकाव रखने के कारण वह इराक़ के दियाला और सामर्रा में जेहादी पृष्ठिभूमि के केन्द्रों में से एक केन्द्र के रूप में ऊभरा।[7][8]

अबू बक्र अल बगदादी [1]
अबू बक्र अल बगदादी ने वीडियो पर अपनी पहली उपस्थिति जुलाई 2014 में मोसुल में एक धर्मोपदेश पर दिया
इस्लामी राज्य का स्व-घोषित खलीफा[2]
Reign29 जून 2014 – present
शासक आईएसआईएस का
In office8 अप्रैल 2013 – 29 जून 2014[3]
शासक इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक का
In office16 मई 2010 – 7 अप्रैल 2013[3]
पूर्ववर्तीअबू उमर अल बगदादी
जन्म28 जुलाई 1971 (आयु 46) (आयु एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "ज"।एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "ज"।)[4]
सामर्रा, इराक[4]
निधन26 अक्टूबर 2019
Idlib Governorate, Syria
जीवनसंगीसाजा अल-दुलेमि[5]
पूरा नाम
इब्राहिम अव्वाद इब्राहिम अली अल बद्री अल समार्रई
अरबी: إبراهيم عواد إبراهيم البدري القرشي السامرائي
(नोम डी गुएर्रे अबू बकर अल बगदादी
अरबी: أبو بكر البغدادي)
धर्मइस्लाम

पृष्ठभूमि संपादित करें

माना जाता है, अल बगदादी सामर्रा के निकट इराक में 1971 में पैदा हुआ हैं।[9] उसने बगदाद के इस्लामी विज्ञान विश्वविद्यालय से इस्लामी विज्ञान में मास्टर की डिग्री और पीएचडी अर्जित किया।[10] जेहादी वेबसाइटों का दावा है कि वह प्रतिष्ठित परिवार का पढ़ा-लिखा इमाम है। वह 2003 में इराक में अमेरिकी घुसपैठ के बाद बागी गुटों के साथ अमेरिकी फौज से लड़ा था।[11] वह पकड़ा भी गया और 2005-09 के दौरान उसे दह्निणी इराक में मेरिका के बनाए जेल कैंप बुका में रखा गया था। और 2010 में इराक के अलकायदा का नेता बन गया।[11]

आतंकवादी गतिविधि संपादित करें

अबु बक्र अल-बगदादी
निष्ठा अल कायदा [12](पूर्व)[13]
नेतृत्व

इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक

आईएसआईएस
युद्ध/झड़पें इराकी युद्ध
सीरियाई गृह युद्ध
2014 उत्तरी इराक आक्रामण

मृत्यु के बारे में अफवाहें संपादित करें

कुछ समाचार पत्रों के मुताबिक दुनिया का खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के मुख्या अर्थात् प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी के मारे जाने की [14] कई ख़बरें छापी है। सर्वप्रथम आतंकी संगठन [15] से जुड़े अमाक न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व [16] वाले गठबंधन के हवाई हमले में उसकी मौत हो गई है हालांकि इससे पहले भी इनके मारे जाने ख़बरें प्रकाशित हुई थी लेकिन उन्हें अफवाहें ही बताया गया था। इससे पहले इसी साल १८ मार्च २०१६ को भी ऐसी कई ख़बरें आई थी कि बगदादी की मौत हो चुकी है।

इनके अलावा तुर्की और ईरान की मीडिया ने भी उसकी मौत का दावा ठोका है। लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं हुआ है कि वास्तव में अबु बक्र अल बगदादी मारा गया कि नहीं।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 15 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 अगस्त 2014.
  2. Withnall, Adam (30 जून 2014). "Iraq crisis: Isis changes name and declares its territories a new Islamic state with 'restoration of caliphate' in Middle East". The Independent. मूल से 30 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 जून 2014.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 2 फ़रवरी 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 अगस्त 2014.
  4. "Security Council Al-Qaida Sanctions Committee adds Ibrahim Awwad Ibrahim Ali al-Badri al-Samarrai to its Sanctions List". 5 अक्टूबर 2011. United Nations Security Council, SC/10405. मूल से 28 जनवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 जुलाई 2014. Italic or bold markup not allowed in: |website= (मदद)
  5. "Revealed: The 'correct' wife of ISIS leader". Al Arabiya. 20 जुलाई 2014. मूल से 21 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जुलाई 2014.
  6. 'लादेन के सच्चे वारिस हैं बग़दादी' Archived 2014-06-15 at the वेबैक मशीन (बीबीसी हिन्दी)
  7. 'अल क़ायदा की भी नहीं सुनता' आईएसआईएस Archived 2014-07-15 at the वेबैक मशीन (बीबीसी हिन्दी)
  8. आतंक के शहंशाह अबू बक्र अल बग़दादी को पहचानें Archived 2014-08-18 at the वेबैक मशीन (टीवीशिया)
  9. "Abu Bakr al-Baghdadi emerges from shadows to rally Islamist followers | World news | द गार्डियन". मूल से 19 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 अगस्त 2014.
  10. "ISIS: The first terror group to build an Islamic state? - CNN.com". मूल से 14 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 अगस्त 2014.
  11. "the new bin laden: इंडिया टुडे: आज तक". Aajtak.intoday.in. मूल से 14 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-08-22.
  12. बीबीसी हिन्दी. "'लादेन के सच्चे वारिस हैं बग़दादी' - BBC हिंदी". अभिगमन तिथि 15 जून 2016.
  13. "संग्रहीत प्रति". मूल से 2 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 अगस्त 2014.
  14. दैनिक जागरण. "आइएस सरगना बगदादी के मारे जाने की चर्चा". मूल से 30 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2016.
  15. एबीपी न्यूज़. "नाटो के हवाई हमलों में मारा गया आतंकी संगठन IS का सरगना बगदादी!". मूल से 15 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2016.
  16. ख़बर इण्डिया टीवी. "हवाई हमले में मारा गया आईएस का सरगना अल बगदादी!". मूल से 30 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2016.