इरफान अंसारी भारत के झारखण्ड राज्य की जामताड़ा सीट से इंडियन नेशनल कांग्रेस के विधायक हैं। २०१४ के चुनावों में वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिरेन्द्र मंडल को 9137 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए। [1]

इरफान अंसारी

विधायक-जामताड़ा, झारखण्ड
कार्यकाल
दिसंबर 2014 से दिसंबर 2019

राष्ट्रीयता भारतीय
  1. "भारत निर्वाचन आयोग-विधान सभाओं के साधारण निर्वाचन 2014 के रूझान एवं परिणाम". मूल से 28 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 दिसंबर 2014.