इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन स्वचालन

इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन स्वचालन (Electronic design automation / EDA) इलेक्ट्रॉनिक कैड (ECAD),[1] इलेक्ट्रॉनिक तन्त्रों के डिजिन में प्रयुक्त सॉफ्टवेयरों का सामान्य नाम है। इसके अन्तर्गत मुख्यतः एकीकृत परिपथ डिजाइन, प्रिन्टेड सर्किट बोर्ड डिजाइन, इलेक्ट्रॉनिक परिपथों के आरेख बनाने वाले सॉफ्टवेयर, और परिपथ सिमुलेशन के सॉफ्टवेयर आदि आते हैं।

की-कैड 3D प्रदर्शक में एक पीसीबी का दृष्य
  1. "About the EDA Industry". Electronic Design Automation Consortium. मूल से अगस्त 2, 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि जुलाई 29, 2015.

इन्हें भी देखें

संपादित करें