इवनिंग स्टार (कैंडलस्टिक पैटर्न)

इवनिंग स्टार (कैंडलस्टिक पैटर्न)[1], ट्रिपल कैंडलस्टिक का एक प्रकार है | यह पैटर्न एक बेयरिश पैटर्न है जो अपट्रेंड में ट्रेड करने वाली कंपनी के शेयर का ट्रेंड बदलकर डाउन ट्रेंड में कर देती है या डाउन ट्रेन में बदलने का संकेत देती है | चूँकि यह ट्रिपल कैंडल वाला पैटर्न है अतः इस पैटर्न का निर्माण तीन कैंडल के मिलने से होता है | इन तीनों कैंडल का सही क्रम तथा सही रंग में होना अत्यंत आवश्यक है |

इवनिंग स्टार (कैंडलस्टिक पैटर्न)
इवनिंग स्टार (कैंडलस्टिक पैटर्न)

इसमें पहला कैंडल एक बुलिश कैंडल होता है उसके बाद वाली दूसरी कैंडल गैप अप ओपन होने के बाद एक डोजी कैंडल जैसा आकार ले लेती है | इसके बाद वाली तीसरी कैंडल गैप डाउन ओपन होती है तथा एक बड़ी बेयरिश कैंडल का निर्माण कर देती है | इन तीनों कैंडल को संयुक्त रूप से इवनिंग स्टार कैंडल कहा जाता है लेकिन जब यह कैंडल अपट्रेंड में चल रहे कंपनी के टॉप पर बनता है तब इसे इवनिंग स्टार (कैंडलस्टिक पैटर्न) कहा जाता है | इस पैटर्न में इवनिंग स्टार कैंडल का हाई पर ट्रेडर अपना स्टॉप लॉस लगाते है | Read More...

सन्दर्भ सूची

संपादित करें
  1. "इवनिंग स्टार (कैंडलस्टिक पैटर्न)". Finoहिंदी. 09/12/2023. |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)