ईजाद नगला गाँव, फर्रुखाबाद (फर्रुखाबाद)

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक गांव

ईजाद नगला फर्रुखाबाद, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश स्थित एक गाँव है।

ईजाद नगला
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला फर्रुखाबाद
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, अवधी, बुंदेली, भोजपुरी, ब्रजभाषा, पहाड़ी, उर्दु, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: farrukhabad.nic.in

निर्देशांक: 27°30′N 79°24′E / 27.5°N 79.4°E / 27.5; 79.4

भूगोल:- आम के पेड़ों से मोर की गूँज ,साम को कोयल की कूक ,यहां पर दो चाँद लगा देती है , हरे हरे आम के बागों के लिए प्रसिद्ध है गांव ,, ।

संपादित करें

जनसांख्यिकी

संपादित करें

यातायात:- बेबर से रोड द्वारा आ सकते हैं , वाहन साधन में मेजिक , ई रिक्सा आदि

संपादित करें

ग्राम के अंतर्गत दो मन्दिर एवं एक बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक स्थल मौजूद है , पर अभी यह स्मारक पूर्ण रूप से खण्डर में तबदील हुआ पड़ा है , जिससे की दलित समाज के युवाओं में खासा रोस देखने को मिला है ,।यहां के ज्यादातर व्यक्ति अंधभक्ति व टोटको में विश्वास रखते हैं ,जिससे इस गांव की तरक़्क़ी बिल्कुल नीचे स्तर पर आ पहुंची है , ।देवी पूजन ,हवन पूजन, यज्ञ ,आदी यहां के लोगो की दिनचरया में शामिल है, । ठाकुर मूल गांव की पहचान सिमटती जा रही है, ।

संपादित करें

शिक्षा के लिए गांव में सरकारी प्राथमिक विद्यालय स्थित है , जो कि गांव के नन्हे मुन्नों को शिक्षित कर रहा है , यहां के वच्चे पड़ने के लिए जुझारू हैं , ओर इनका पढ़ाई में बखूवी मन लगता है । स्कूल का स्टॉप बहुत ही अच्छी शिक्षा दे रहा है , ।

संपादित करें

##

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें