ईश्‍वरैक्यवाद या एकैकईश्‍वरवाद (Unitarianism) एक ईसाई धार्मिक आन्दोलन है जो यह मानता है कि ईश्वर एक ही है। यह विचारधारा, त्रिरूपेश्वरवाद (Trinitarianism) से बिलकुल भिन्न है जो मानता है कि ईश्वर तीन व्यक्ति हैं जो एक ही जीव में एक साथ अस्तित्वमान होते हैं।