उग्रतारा मन्दिर

भारत में स्थित मंदिर

उग्रो तारा मंदिर पूर्वोत्तर भारत में गुवाहाटी शहर के केंद्र में लोटैसिल (लतासिल) क्षेत्र में जोर पुखुरी टैंकों के पश्चिमी ओर स्थित तारा (देवी) को समर्पित मन्दिर है। शहर के पूर्वी भाग में उज़ान बाज़ार में उग्रतारा मंदिर एक महत्वपूर्ण शक्ति मंदिर है । मान्यतानुसार भगवान शिव की प्रथम पत्नी सती की नाभि यहां गिरी थी। असम में उग्रतारा की पहचान आमतौर पर बौद्ध पंथों के तक्ष-कांता, एक-जटा आदि से भी की जाती है।

उग्रा तारा मंदिर, गुवाहाटी