उज्जैन ज़िला

मध्य प्रदेश का जिला
(उज्जैन ज़िले से अनुप्रेषित)
उज्जैन ज़िला
Ujjain district
मानचित्र जिसमें उज्जैन ज़िला Ujjain district हाइलाइटेड है
सूचना
राजधानी : उज्जैन
क्षेत्रफल : 6,091 किमी²
जनसंख्या(2011):
 • घनत्व :
19,86,597
 330/किमी²
उपविभागों के नाम: विधानसभा सीटें
उपविभागों की संख्या: 8
मुख्य भाषा(एँ): हिन्दी


उज्जैन ज़िला भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक ज़िला है। ज़िले का मुख्यालय उज्जैन है।[1][2]

उज्जैन नगर क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित एक धार्मिक और रमणीय, पवित्र भूमि है, जो अपने गौरवशाली अतीत, कुंभ, महाकाल ज्योतिर्लिंग और ओर अनेक प्रकार के मन्दिरों के कारण प्रसिद्ध है। उज्जैन में अनेक प्रकार के प्राकृतिक और धर्मिक स्थल दर्शनीय हैं! जिनमें १. महाकाल ज्योतिर्लिग २. हरसिध्दी ३. काल भेरव् ४. सन्दीपनी आश्रम् ५. भर्तहरी गुफा ६. चिन्तामन गणेश् ७. जन्तर-मन्तर ८. शनि मन्दिर ९. सिध्द-वट १०. मंगलनाथ ११. कालियादेह महल १२. गोपाल मंदिर आदि प्रसिद्ध हैं। उज्जैन जिले की तहसील तराना का ग्राम कनासिया फ़ौज़ी गाँव के नाम से प्रसिध्द है। इस गाँव के 800 जवान भारतीय सेना में है। इस गाँव में कई शिक्षक और बहुत सारे कबड्डी खिलाड़ी भी रहते हैं।

इन्हें भी देखें

संपादित करें