उत्कृष्ट गैसों के यौगिक

यद्यपि उत्कृष्ट गैसें प्रायः अक्रिय तत्त्व हैं किन्तु किन्तु इनके अनेकों यौगिक पाए जाते हैं, विशेषकर जिनॉन के। रसायन की दृष्टि से उत्कृष्ट गैसों को दो वर्गों में बांटा जा सकता है-

  • (१) क्रिप्टॉन, ज़ेनॉन और रेडॉन जो अपेक्षाकृत सक्रिय तत्त्व हैं। इनकी आयनन ऊर्जा क्रमशः 14.0 eV, 12.1 eV, तथा 10.7 eV है।
  • (२) आर्गन, नियॉन, हीलियम, आदि बहुत अक्रिय गैसें हैं। इनकी आयनन ऊर्जा क्रमशः15.8 eV, 21.6 eV तथा 24.6 eV हैं।