उत्क्रमणीय प्रक्रम- वह प्रक्रम जो अपनी एक अवस्था से दूसरी अवस्था में तथा दूसरी अवस्था से पहली अवस्था में आ जाता है उत्क्रमणीय प्रक्रम कहलाता है जैसे -

            बर्फ का जल में बदलना,
किसी प्रक्रम को विपरीत कर दिया जाए तो सभी परिवर्तन सीधी दिशा के जैसे ही उल्टी दिशा में संपन्न होने लगते है ,तथा उसके उष्मगतिय गुणों में कोई परिवर्तन न हो , ऐसे प्रक्रम उत्क्रमणीय प्रक्रम कहलाते है।