उत्तरीपुरा ,एक गाँव है जो भारत में उत्तर प्रदेश प्रांत के कानपुर जिले की तहसील बिल्हौर में स्थित है। उत्तरीपुरा की जनसंख्या २००१ की जनगणना के अनुसार २३५४ आंकी गयी थी। यहाँ की प्रमुख भाषा हिन्दी है। यह क्षेत्र कानपुर शहर और जिले से ४२ किलोमीटर की दूरी पे स्थित है।

उत्तरीपुरा
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य उत्तर प्रदेश
जनसंख्या २३५४ (२००१ के अनुसार )

निर्देशांक: 26°51′N 80°05′E / 26.85°N 80.08°E / 26.85; 80.08


" यह क्षेत्र लैया व चावल के व्यापार के लिए पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्द है। वर्ष के सभी महीनों में यहाँ हमेशा लैया व चावल का व्यापार चलता रहता है। यहाँ के किसानो की मुख्य फसल आलू , धान, गेहूँ, मक्का,दलहन आदि है। किसान को आलू रखने के लिये २ शीत-गृह उपलब्ध हैं, यहाँ धान मील की सख्या सौ के करीब है।उत्रीपुरा में क्रषि उत्पादन मण्डी समिती भडिया रोड पर स्थित है यह मण्डी का क्षेत्र दरियानिवादा से बिल्हौर के आगे तक फैला हुआ है । इस क्षेत्र के अलावा रसूलाबाद औरैया शिवराजपुर ,चौबेपुर, गंगा पार के क्षेत्रों का भी किसान व व्यापारी यहाँ अपना फसल बेचने आता है। यहाँ पर मिलर व व्यापारी फासल का भुगतान तुरन्त नगद करते हैं जिसके कारण यहाँ पर लोग व्यापार करने दूर से आते है। यहाँ पर चावल का मुख्य व्यवसाय है यहाँ पर उच्चकोटी के चावल निर्माता है । चावल का फुरे भारत में सप्लाई के साथ साथ विदेशो में भी निर्यात किया जाता है "

इस गाँव में वर्तमान में उत्तरिपुरा चौकी उत्तरी गाव में स्थित है। यह गाँव जी॰टी॰ रोड के किनारे स्थित है। इस गाँव के पास में दुड्वा ,मकरंद निवादा, मान निवादा और भी कई गाँव स्थित है। इस गाँव में रहें वाले भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अविनाश शुक्ला ने जोकि एक संगठन "हिन्दू क्रान्ति दल" के प्रदेश अध्यक्ष हैं बताया की यह गाँव अधिक मात्रा में फैला हुआ है यहाँ पे चुनाव दो गाँव है उत्री और पूरा दोनों के प्रधान अलग होते हैं उत्तरी गांव में दो गाव मिलकर वोट डालते हैं उत्तरी और चेतपुरवा। जबकि पुरा गाव में बख्खू निवादा ,चैन निवादा, पूरा व ऊधोनिवादा अईमा मिलकर प्रधान के वोट डालते है.

यहाँ डाक खाना ,रेलवे स्टेशन ,बिजली के फीडर भी है किसानो की सुविधा के लिये बम्बा आदि की व्यवस्था है।

विकास दर संपादित करें

विकाश का दर दिन प्रतिदिन बेहतर हो रहा है और साक्षरता का स्तर भी बढ़ता जा रहा है |

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें