उत्तर (महाभारत)
उत्तर , उत्तरा का भाई था । उत्तरा ने अभिमन्यु से शादी की थी । अभिमन्यु जो अर्जुन का बेटा था उत्तर उसका साला लगता था । उत्तर राजा विराट का बेटा था । पांडव आज्ञातवास में राजा विराट के यहां पर रुके थे और वहीं पर उत्तरा की शादी अभिमन्यु के साथ हुई थी । उत्तर की मृत्यु महाभारत की युद्ध में हुई थी । उसने बड़ी वीरता के साथ राजा शल्य के साथ युद्ध किया था । युद्ध करते वक़्त उत्तर के बाण राजा शल्य को लगे थे, तो राजा शल्य ने मुस्करा कर उत्तर का नाम पुछा, तो उत्तर ने अपना परिचय दिया कि वो,उनके पुत्र का साला है जिनके सारथी खुद श्रीकृष्ण है । उत्तर आखिरी में राजा शल्य के हाथों मारा गया था । और जब उत्तर मारा था तब राजा शल्य ने हाथ जोड़ कर उत्तर को नमन किया था ।