उत्तल बहुभुज (convex polygon) वह बहुभुज है जो सरल हो तथा जिसकी सीमा पर स्थित किन्हीं दो बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा सदा उस बहुभुज के अन्दर बनी रहती है। उत्तल बहुभुज के सभी कोण 180 डिग्री से कम के होते हैं।

उत्तल पंचभुज
यह षट्भुज सरल षट्भुज तो है किन्तु उत्तल नहीं है।

जो बहुभुज उत्तल नहीं होता उसे 'अवतल बहुभुज' (concave polygon) कहते हैं।


उतल बहुभज मे सभी विकीर्ण अन्दर होते है ।