{Cyber Expert Amit Mall}

कक्षा 9 के अर्थशास्त्र के अनुसार - उद्योगों द्वारा किसी वस्तु तथा सेवा का निर्माण करना। जिससे मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकती है , किसी तकनीक द्वारा किया गया निर्माण अगर किसी मानव के सहायता में आता है तो वह उत्पादन कहते हैं।

आधारभूत कारक

संपादित करें

उत्पादन के लिए चार मूल आवश्यकताएँ होती हैं।

  • 1- भूमि तथा अन्य प्राकृतिक संसाधन जैसे जल, वन, खनिज।
  • 2- श्रम।
  • 3- भौतिक पूँजी अर्थात् उत्पादन के प्रत्एक स्तर पर आई लागत।
  • 4 मानव पूँजी।

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें