उदयभानु ध्वज
उदयभानु ध्वज या 'उगते सूरज वाला ध्वज' (जापानी : 旭日旗 Kyokujitsu-ki?) जापान कका सैन्य ध्वज है। यह ध्वज सौभाग्य का प्रतीक है। इसका इतिहास एदो काल तक जाता है। मेजो पुनर्स्थापन की नीति के तहत 27 जनवरी 1870 को इसे राष्ट्रीय ध्वज स्वीकर किया गया। आज भी जापान के रक्षा सेना इसका परिवर्तित रूप में प्रयोग करती है। इसके अलावा यह डिजाइन अनेकों वाणिज्यिक एवं विज्ञापनों में भी प्रयुक्त हुआ है।