उम्मेद सागर बाँध राजस्थान के जोधपुर जिले का एक बाँध है। यह कायलाना झील के नजदीक है तथा शाहपुरा के लिए पानी की आपूर्ति करती है। इसका निर्माण महाराजा उम्मेद सिंह ने अपने शासन काल में सन 1933 ई. में करवाया था। बांध तत्कालीन चौपासनी जागीर में निर्मित हुआ था जो तत्कालीन जोधपुर राज्य के अधीन थी जो महान रत्न वल्लभाचार्य के वंशजों से संचालित थी। बांध में एक प्राचीन मंदिर श्री जी की बैठक थी जिसके पास भूमि पर पाल तक गायों का लीला चारा उगाने की व्यवस्था की जाती थी जिसकी जिम्मेदारी जरिए कैफियत / अनुबंध /आदेश तत्कालीन जागीर के हवलदार के अधीन थी, जिस सम्बन्ध में कैफियत जारी कर आदेश दिए जाते थे। उक्त स्थान पर बांध सहित जल में प्राचीन कृष्ण मंदिर ओर पाल पर गोशाला, सूर्यास्त बिंदु स्थल, हनुमान मंदिर ओर धार्मिक स्थल स्थित है।[1]

  1. कैफियत/आदेश