उषाकोठी वन्य अभयारण्य

उषाकोठी वन्य अभयारण्य (Ushakothi Wildlife Sanctuary) या बडरमा वन्य अभयारण्य (Badrama Wildlife Sanctuary) भारत के ओड़िशा राज्य के सम्बलपुर ज़िले में स्थित एक वन्य अभयारण्य है। यह हीराकुद बाँध के समीप है।[1][2][3]

उषाकोठी वन्य अभयारण्य
Ushakothi Wildlife Sanctuary
ଉଷାକୋଠି ଅଭୟାରଣ୍ୟ
बडरमा वन्य अभयारण्य
उषाकोठी वन्य अभयारण्य
उषाकोठी वन्य अभयारण्य
ओड़िशा में स्थान
अवस्थितिसम्बलपुर ज़िला, ओड़िशा, भारत
निर्देशांक21°29′50″N 84°17′28″E / 21.497164°N 84.291226°E / 21.497164; 84.291226निर्देशांक: 21°29′50″N 84°17′28″E / 21.497164°N 84.291226°E / 21.497164; 84.291226
क्षेत्रफल304.03 वर्ग किलोमीटर (117.39 वर्ग मील)
पदनामित1962
शासी निकायवन विभाग, ओड़िशा सरकार

उषाकोठी (बडरमा) अभयारण्य 6 नंबर जातीय राजपथ पर सम्बलपुर से ४५ किलोमीटर दूर है और राऊरकेला से करीब २०० किलोमीटर दूर है। इसी अभयारण्य की पूरब दिशा में हीराकुद जलभंडार , दूसरे और घंच जंगल से घिरा हुआ है। उषाकोठी अभयारण्य का आयतन ३०४ बर्ग किलोमीटर। इसी के भीतर से दो नदियां , वर्धा और पोंगाना बहता है। कहा जाता है महामुनि बसिस्ठ इसी उषकोठी जंगल पर अपना आश्रम कुछ साल के लिए बनाए थे। इसीलिए पोंगाना नदी बसिस्ठ नदी के नाम में भी पुकारा जाता है।

उषाकोठी की घंच अरण्य में चन्दन , निम्ब , साल, आकसिया जैसे कीमती पेड़ बहुत संख्या में रहे हैं और हीराकुद जलभंडार के तट पर भी एक छोटा सा जंगल उनका शोभा बर्धन कर रहा है।

जीब जन्तु

संपादित करें

उषाकोठी की जंगल में बहुत संख्या में जंगली हाथी , चीता बाग , रायल बेंगल बाग , तेंदुएँ , नीलगाई, बाइसन , हिरण , गोधि पाये जाते हैं। सर्दी के मौसम में बहुत संख्या में विदेशी पंखियाँ आ कर जलभंडार के किनारे बस ते है। उसी वक़्त उषाकोठी भ्रमणकारियों के लिए बहुत आकर्षक बन जाता है। उषाकोठी पहुँचने के लिए सम्बलपुर या झारसुगुड़ा तक ट्रेन से आकर उधर से बस या टैक्सी से उषाकोठी पहुँचा जा सकता है। उषाकोठी में पर्ज्यातकों के लिए अतिथिभबन भी उपलब्ध है और जंगल में घूमने के लिए जीप भी। रात को जंगली जानवर को देखने के लिए स्पॉट लाइट लगे हुए जीप और दो टावर भी उपलब्ध है।

पर्ज्यातकों के लिए सही वक़्त

संपादित करें

उषाकोठी पर्ज्यतकों के लिए ओक्टोबर से अप्रैल तक सही समय होते हैं। यहाँ एक्स-मास और नए साल मनाने के लिए पिकनिक के लिए बहुत आकर्षक जागर मिलता है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Orissa reference: glimpses of Orissa," Sambit Prakash Dash, TechnoCAD Systems, 2001
  2. "The Orissa Gazette," Orissa (India), 1964
  3. "Lonely Planet India," Abigail Blasi et al, Lonely Planet, 2017, ISBN 9781787011991