उष्णकटिबन्धीय एवं उपोष्ण शुष्क पृथुपर्णी वन

उष्णकटिबन्धीय एवं उपोष्ण शुष्क पृथुपर्णी वन (tropical and subtropical dry broadleaf forest) उष्णकटिबन्धीय तथा उपोष्ण क्षेत्रों में पाये जाते हैं। इन्हें 'उष्णकटिबन्धीय शुष्क-वन' भी कहते हैं। ये वन उन क्षेत्रों में पाये जाते हैं जहाँ वर्ष भर गरमी पड़ती है तथा जहाँ प्रति वर्ष कई मीटर वर्षा होती है, किन्तु वर्ष के कुछ महीने वर्षा नहीं होती।

इन्हें भी देखें संपादित करें