उखीमठ भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक तीर्थ स्थल है।[1] यह 1311 मीटर की ऊंचाई पर है और रुद्रप्रयाग से 41 किलोमीटर की दूरी पर है। सर्दियों के दौरान, केदारनाथ मंदिर और मध्यमहेश्वर से मूर्तियों (डोली) को उखीमठ रखा जाता है और छह माह तक उखीमठ में इनकी पूजा की जाती है। उषा (बाणासुर की बेटी) और अनिरुद्ध (भगवान कृष्ण के पौत्र) की शादी यहीं सम्पन की गयी थी। उषा के नाम से इस जगह का नाम उखीमठ पड़ा। सर्दियों के दौरान भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली को इस जगह के लिए केदारनाथ से लाया जाता है। भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा और पूरे साल भगवान ओंकारेश्वर की पूजा यहीं की जाती है। यह मंदिर उखीमठ में स्थित है।

उखीमठ
Ukhimath
ओमकारेश्वर मंदिर, उखीमठ
ओमकारेश्वर मंदिर, उखीमठ
धर्म संबंधी जानकारी
सम्बद्धताहिन्दू धर्म
देवताकेदारनाथ, मध्यमहेश्वर और तुङ्गनाथ का शीतकालीन निवास
त्यौहारमध्यमहेश्वर मेला
अवस्थिति जानकारी
ज़िलारुद्रप्रयाग ज़िला
राज्यउत्तराखण्ड
देश भारत
उखीमठ is located in उत्तराखंड
उखीमठ
उत्तराखण्ड में स्थिति
भौगोलिक निर्देशांक30°31′06″N 79°5′43″E / 30.51833°N 79.09528°E / 30.51833; 79.09528निर्देशांक: 30°31′06″N 79°5′43″E / 30.51833°N 79.09528°E / 30.51833; 79.09528
वास्तु विवरण
प्रकारउत्तर भारतीय वास्तु
निर्माताअज्ञात
निर्माण पूर्णअज्ञात
अवस्थिति ऊँचाई1,311 मी॰ (4,301 फीट)

७ जुलाई २०१२ को रुद्रप्रयाग जनपद के दो राजस्व ग्राम डंगवाड़ी तथा भटवाड़ी को मिलाकर नगर पंचायत ऊखीमठ की स्थापना की गई।[2]

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
  1. "उखीमठ का इतिहास History of Ukhimath". उत्तराखंड पनोरामा. उत्तराखंड पनोरामा. मूल से 7 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 जनवरी 2017.
  2. तीन पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी. ७ जुलाई २०१२. देहरादून: दैनिक ट्रिब्यून