किसी पदार्थ के अन्दर स्थित आवेशित कणों के ऊष्मीय गरि के परिणामस्वरूप जो विद्युतचुम्बकीय तरंगें उत्पन्न होतीं हैं उन्हें ऊष्मीय विकिरण (Thermal radiation) कहते हैं। प्रत्येक पदार्थ जो परम शून्य से अधिक ताप पर है, वह ऊष्मा का विकिरण करता है।

इन्हें भी देखें संपादित करें