एकतन्त्र

शासन पद्धुति

एकतन्त्र (अंग्रेज़ी: autocracy) सरकार का एक तन्त्र है, जिस में सर्वोच्च शक्ति एक व्यक्ति के हाथों में केन्द्रित होती है, जिसके निर्णय न तो बाह्य विधिक अंकुशों के अधीन होते हैं और न ही लोकप्रिय नियन्त्रण की नियमित क्रियाविधियों के अधीन होते हैं (जब तक की तख़्तापलट या जन विद्रोह की अन्तर्निहित धमकी का अपवाद सामने न हो)।[1] पूर्ण राजतन्त्र और तानाशाही एकतन्त्र के प्रमुख ऐतिहासिक प्रकार हैं। बहुत शुरूआती काल में, "एकतन्त्री" (अंग्रेज़ी: autocrat) शब्द शासक की एक अनुकूल विशेषता के रूप में गढ़ा गया था, जिसका कुछ सम्बन्ध "हितों के संघर्षों का अभाव" की अवधारणा से था! प्लेटो एकतंत्र को निरंकुश तंत्र बतलाता है!


  1. Paul M. Johnson. "Autocracy: A Glossary of Political Economy Terms". Auburn.edu. मूल से 28 नवंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-09-14.