इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

निर्देशांक: 26°48′38″N 81°00′55″E / 26.81056°N 81.01528°E / 26.81056; 81.01528

इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम [1] इस स्‍टेडियम को बनाने में पांच सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। लखनऊ स्थित सुलतानपुर रोड के स्‍थित शहीद पथ पर बन रहे इस स्‍टेडियम में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकटे मैचों के आयोजन के साथ साथ नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यह स्‍टेडियम सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी मॉडल पर बन रहा है। खेल परिसर 70 एकड़ में होगा। इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और क्रिकेट अकादमी भी शामिल होगा। यहां गर्ल्स और ब्‍वॉयज हॉस्‍टल समेत एक हेल्थ सेंटर का भी निर्माण होगा। क्रिकेट स्‍टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की होगी।[2]

इकाना इन्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
स्थानलखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
स्थापना2016
दर्शक क्षमता50,000
स्वामित्वउत्तर प्रदेश सरकार
वास्तुकारस्काईलाईन आर्किटेक्चरल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड
प्रचालकउत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ
जुलाई 13 2014 के अनुसार
स्रोत: [1]

सन्दर्भसंपादित करें

  1. "Projects on paper or in infancy advertise SP govt achievements" [परियोजनाओं के आलोक में सपा सरकार ने प्रस्तुत की उपलब्धियां] (अंग्रेज़ी में). इंडियन एक्स्प्रेस. मूल से 5 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 मार्च 2016.
  2. "लॉर्ड्स जैसा बनेगा लखनऊ का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम". इनाडु इंडिया. मूल से 16 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 मार्च 2016.

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें