एक हसीना थी (2003 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

एक हसीना थी 2004 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है।

एक हसीना थी

फिल्म का पोस्टर
निर्देशक श्रीराम राघवन
लेखक श्रीराम राघवन
पूजा लाधा सूर्ती
निर्माता राम गोपाल वर्मा
अभिनेता उर्मिला मातोंडकर
सैफ़ अली ख़ान
सीमा बिस्वास
प्रदर्शन तिथियाँ
  • जनवरी 16, 2004 (2004-01-16)
लम्बाई
120 मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी
कुल कारोबार ₹ 80,000,000

सरिता वार्तक उर्मिला मातोंडकर, एक साधारण ट्रैवल एजेंट एक नौजवान व्यवसायी करन राठौड़ सैफ़ अली ख़ान से मिलती है और उसे उससे प्यार हो जाता है। एक दिन करन का एक दोस्त उसे एक बैग संभाल कर रखने के लिये देता है। बाद में पुलिस सरिता के घर धावा बोलती हौ और उस बैग से अवैध हथियार बरोमद करती है। करन का वकील कमलेश माथुर आदित्य श्रीवास्तव सरिता को फुसलाकर इस अपराध में शामिल होने की बात मनवा लेता है। इसके तहत सरिता को ७ साल की सजा हो जाती है। सरिता को अपनी गलती का अहसास होता है पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। जेल में एक साथी प्रमिला प्रमिला काज़मी की मदद से वह जेल से बाहर निकलती है और करन के साथ बदला लेने के खतरनाक खेल को शुरु करती है।

मुख्य कलाकार

संपादित करें

रोचक तथ्य

संपादित करें

बौक्स ऑफिस

संपादित करें

समीक्षाएँ

संपादित करें

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें