एग्रिस्नेट (AGRISNET) भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग की राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अंतर्गत एक मिशन मोड परियोजना है। कृषि मंत्रालय ने “कृषि सूचना और संचार को बढ़ावा एवं सुदृढ़ीकरण" के नाम से एक केन्द्रीय क्षेत्र योजना आरम्भ की है, जिसका एक हिस्सा एग्रिस्नेट है।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें