एजेंट राघव - क्राइम ब्रांच

एजेंट राघव - क्राइम ब्रांच भारतीय हिन्दी जासूसी धारावाहिक है। यह एंड टीवी पर 5 सितम्बर 2015 से शनिवार-रविवार 9 बजे देगा। इसमें शरद केलकर मुख्य भूमिका में हैं।[1]

एजेंट राघव - क्राइम ब्रांच
शरद केलकर
शैलीरोमांच, आपराधिक
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.1
उत्पादन
उत्पादन स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
कैमरा स्थापनबहू-कैमरा
प्रसारण अवधिलगभग 24 मिनट
उत्पादन कंपनीकोंटिलो प्रोडक्शंस
मूल प्रसारण
नेटवर्कएंड टीवी
प्रसारणसितम्बर 5, 2015 (2015-09-05) –
वर्तमान

राघव के माता-पिता को बचपन में एक हत्यारा मार देता है। जिसे राघव देख लेता है, लेकिन उसके मुखोटे लटकाए रहने के कारण उसे पहचान नहीं पाता है और छोटे रहने के कारण कुछ कर भी नहीं पाता है। इस कारण वह हादसा वह बड़े होने के बाद भी नहीं भूलता और अपने माता-पिता के हत्यारे की तलाश करते रहता है।


  • शरद केलकर - राघव[2][3]

इस आपराधिक धारावाहिक का निर्माण कोंटिलो प्रोडक्शंस ने किया है। इसका निर्माण मुख्यतः दिल्ली और राजस्थान में हुआ है। इसके लिए मुख्य किरदार के रूप में शरद केलकर को लिया गया। वे आठ वर्षों के पश्चात छोटे पर्दे पर नजर आए। इससे पहले वे फिल्मों में ही व्यस्त रहा रहे थे।

  1. "Agent Raghav - Crime Branch starts 5th September Sat-Sun at 9PM only on &TV". andtv.com (अंग्रेज़ी में). एंड टीवी. मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अगस्त 2015.
  2. "Sharad to return to television" (अंग्रेज़ी में). टाइम्स ऑफ इंडिया. 28 जुलाई 2015. मूल से 31 जुलाई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अगस्त 2015.
  3. "Sharad's on-screen character inspired by Akshay's in 'Bhool Bhulaiyaa'" (अंग्रेज़ी में). टाइम्स ऑफ इंडिया. 29 जुलाई 2015. मूल से 2 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अगस्त 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें