जब कोई व्यक्ति या संस्था कोई कार्य किसी अन्य एजेण्ट से करवाता है तो इसकी लागत को एजेंसी लागत (agency cost) कहते हैं।

एजेंसी लागत के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं-

  • जब किसी कम्पनी का प्रबन्धन किसी अन्य कम्पनी को खरीदता है तो शेयरधारकों को जो मूल्य चुकाना पड़ता है वह 'एजेंसी लागत' है,
  • जब कोई राजनेता ऐसा कानून पारित करने में सहयोग करता है जो उन लोगों को लाभ पहुँचाता है जिन्होने उस राजनेता के चुनाव प्रचार में भारी मात्रा में धन दिया हो। इसे उस राजनेता के क्षेत्र के लोगों पर 'एजेंसी लागत' कह सकते हैं।