अनुरूप अभिकलित्र
(एनालॉग कम्प्यूटर से अनुप्रेषित)
अनुरूप अभिकलित्र या एनालॉग कम्प्यूटर एक ऐसा एनालॉग विद्युत परिपथ होता है जो अनेक समस्याओं का समाधान करता है। उदाहरण के लिये यह किसी संकेत का समाकलन करके आउटपुट देगा या किसी संकेत का अवकलन कर सकता है आदि। इनमें निवेश एवं आउटपुट सभी सतत चर के रूप में होते हैं। अनुरूप संगणक यांत्रिक, हाइड्रालिक एलेक्ट्रानिक या अन्य प्रकार के हो सकते हैं। एलेक्ट्रानिक अनुरूप अभिकलित्रों के निर्माण के लिये मुख्य रूप से आपरेशनल प्रवर्धक प्रयोग किये जाते हैं। एक बात ध्यातब्य है कि अनुरूप अभिकलित्र सन्निकट समाधान (approximate solution) देता है जबकि अंकीय अभिकलित्र (digital computer) बिल्कुल सही (exact) समाधान देता है।
इन्हें भी देखें
संपादित करें- आपरेशनल प्रवर्धक (OP-AMP)
- अंकीय अभिकलित्र (डिजिटल कम्प्यूटर)
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- Large collection of electronic analog computers with lots of pictures and documentation
- Simulation of a car suspension system with an electronic analog computer
- Introduction to Analog-/Hybrid-Computing (pdf)
- Example programs for Analog Computers (pdf)
- Large collection of old analog and digital computers at Old Computer Museum
- A great disappearing act: the electronic analogue computer Chris Bissell, The Open University, Milton Keynes, UK Accessed February 2007
- German computer museum with still runnable analog computers
- Analog computer basics
- Lecture 20: Analog vs Digital (in a series of lectures on "History of computing and information technology")
- Analog computer trumps Turing model
- Jonathan W. Mills's Analog Notebook
- Indiana University Extended Analog Computer
- Harvard Robotics Laboratory Analog Computation
- Comdyna - a current manufacturer of analog computing hardware
- The Enns Power Network Computer - an analog computer for the analysis of electric power systems (advertisement from 1955)