एन॰ एस॰ विश्वनाथनभारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर है। 28 जून 2016 को भारत सरकार के मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी। इसके पूर्व वे भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत थे। [1]

एन॰ एस॰ विश्वनाथन


भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर
पदस्थ
कार्यभार ग्रहण 
28-06-2016
पूर्व अधिकारी हारून राशिद खान

राष्ट्रीयता भारतीय
वेबसाइट rbi.org.in
  1. "Govt Panel Names NS Vishwanathan RBI Deputy Governor" [मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एन॰ एस॰ विश्वनाथन को डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्ति दी]. huffingtonpost.in (अंग्रेज़ी में). मूल से 29 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 जुलाई 2016.