नरसिम्हन रवि (जन्म: 1 जनवरी 1948) एक भारतीय पत्रकार और कस्तुरी एंड संस लिमिटेड के वर्तमान निदेशक हैं। वह द हिंदू के प्रधान संपादक रह चुके हैं। वर्तमान में वे प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष हैं।[1] उन्होने 1991 से 2003 तक द हिंदू के प्रधान संपादक के रूप में कार्य किया और फिर से अक्टूबर 2013 में पद संभाला।[2]

नरसिम्हन रवि
जन्म 1 जनवरी 1948 (1948-01-01) (आयु 76)
मद्रास, भारत
पेशा पत्रकार
पदवी कस्तुरी एंड संस लिमिटेड के निदेशक, द हिंदू के प्रधान संपादक
प्रसिद्धि का कारण पत्रकारिता
  1. "N. Ravi" (अँग्रेजी में). दि हिन्दू सेंटर फॉर पोलिसिज एंड पब्लिक पॉलिसी. मूल से 27 जुलाई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 नवंबर 2018.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  2. "Changes at the Helm: Editorial and Business" (अँग्रेजी में). दि हिन्दू. मूल से 25 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 नवंबर 2018.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  • India who's who. इंडिया न्यूज एंड फीचर एलएन्स. 2004. पृ॰ 397.