एन आर नारायणमूर्ति

भारतीय उद्योगपति (जन्म: 1946)

नागवार रामाराव नारायणमूर्ति (जन्म: २० अगस्त १९४६) भारत की प्रसिद्ध सॉफ़्टवेयर कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और जानेमाने उद्योगपति हैं। उनका जन्म मैसूर में हुआ। आई आई टी में पढ़ने के लिए वे मैसूर से बैंगलौर आए, जहाँ १९६७ में इन्होंने मैसूर विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ इन्जीनियरिंग की उपाधि और १९६९ में आई आई टी कानपुर से मास्टर ऑफ टैक्नोलाजी (M.Tech) की उपाधि प्राप्त की। नारायणमूर्ति आर्थिक स्थिति सुदृढ़ न होने के कारण इंजीनियरिंग की पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ थे। उनके उन दिनों के सबसे प्रिय शिक्षक मैसूर विशवविद्यालय के डॉ॰ कृष्णमूर्ति ने नारायण मूर्ति की प्रतिभा को पहचान कर उनको हर तरह से मदद की। बाद में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो जाने पर नारायणमूर्ति ने डॉ॰ कृष्णमूर्ति के नाम पर एक छात्रवृत्ति प्रारंभ कर के इस कर्ज़ को चुकाया।

एन आर नारायणमूर्ति
जन्म 20 अगस्त 1946 (1946-08-20) (आयु 78)
मैसूर, कर्नाटक, भारत
पेशा गैर-कार्यपालक अध्यक्ष एवं चीफ मेन्टर: इन्फोसिस
वेतन ५०,००० $ (लगभग २५,००,००० रू) (इन्फोसिस)
कुल दौलत वृद्धि १.८ अरब $ (२००७)[1]
बच्चे रोहन एवं अक्षत[2]

2013 में नारायणमूर्ति की इंफोसिस में फिर से हुई थी वापसी, तब उन्हे कार्यकारी चेयरमैन बनाया गया था[3] |

2015 में सेबी ने नारायण मूर्ति को बनाया था अपने स्टार्टअप पैनल का अध्यक्ष[4] |

कार्य जीवन

अपने कार्यजीवन का आरंभ नारायणमूर्ति ने पाटनी कम्प्यूटर सिस्टम्स (PCS), पुणे से किया। बाद में अपने दोस्त शशिकांत शर्मा और प्रोफेसर कृष्णय्या के साथ १९७५ में पुणे में सिस्टम रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना की थी। १९८१ में नारायणमूर्ति ने इन्फ़ोसिस कम्पनी की स्थापना की। मुम्बई के एक अपार्टमेंट में शुरू हुयी इस कंपनी की प्रगति की कहानी आज दुनिया जानती है। सभी साथियों की कड़ी मेहनत रंग लाई और १९९१ में इन्फ़ोसिस पब्लिक लिमिटेड कम्पनी में परिवर्तित हुई। १९९९ में कम्पनी ने उत्कृष्टता और गुणवत्ता का प्रतीक SEI-CMM हासिल किया। १९९९ में कंपनी ने एक नया इतिहास रचा जब इसके शेयर अमरीकी शेयर बाजार NASDAQ में रजिस्टर हुए। नारायणमूर्ति १९८१ से लेकर २००२ तक इस कम्पनी के मुख्य कार्यकारी निदेशक रहे। २००२ में उन्होंने इसकी कमान अपने साथी नन्दन नीलेकनी को थमा दी, लेकिन फिर भी इन्फोसिस कम्पनी के साथ वे मार्गदर्शक के दौर पर जुड़े रहे। वे १९९२ से १९९४ तक नास्काम के भी अध्यक्ष रहे। सन २००५ में नारायण मूर्ति को विश्व का आठवां सबसे बेहतरीन प्रबंधक चुना गया।

आज एन आर नारायणमूर्ति अनेक लोगों के आदर्श हैं। चेन्नई के एक कारोबारी पट्टाभिरमण कहते हैं कि उन्होंने जो भी कुछ कमाया है वह मूर्ति की कंपनी इंफोसिस के शेयरों की बदौलत और उन्होंने अपनी सारी कमाई इंफोसिस को ही दान कर दी है। पट्टाभिरमण और उनकी पत्नी नारायणमूर्ति को भगवान की तरह पूजते हैं और उन्होंने अपने घर में मूर्ति का फोटो भी लगा रखा है।[5] उन्हें पद्म श्री, पद्म विभूषण और ऑफीसर ऑफ द लेजियन ऑफ ऑनर- फ्रांस सरकार[6] के सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है। इस सूची में शामिल अन्य नाम थे-बिल गेट्स, स्टीव जाब्स तथा वारेन वैफ़े। हालांकि नारायण मूर्ति अब अवकाश ग्रहण कर चुके हैं लेकिन वे इन्फ़ोसिस के मानद चेयरमैन बने रहेंगे।

सम्मान एवं पुरस्कार

 
सन २००८ में भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल एन आर नारायणमूर्ति को पद्मश्री से सम्मानित करती हुई।
वर्ष नाम सम्मानित करने वाली संस्था सन्दर्भ
2000 पद्म श्री भारत सरकार [7]
2002 IET के मानद फेल्लो इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग ऐण्ड टेक्नॉलोजी [8]
2003 Ernst & Young World Entrepreneur Of The Year Ernst & Young World Entrepreneur of the Year Jury [9]
2007 IEEE Ernst Weber Engineering Leadership Recognition Institute of Electrical and Electronics Engineers [10]
2007 Honorary Commander of the Order of the British Empire (CBE) Government of United Kingdom [11]
2007 Honorary Degree Lancaster University [12]
2008 Officer of the Legion of Honour Government of France [6]
2008 पद्म विभूषण Government of India [13]
2009 Woodrow Wilson Award for Corporate Citizenship Woodrow Wilson International Center for Scholars [14]
2009 Doctorate of Science (Honoris Causa) Shri Mata Vaishno Devi University [2]
2010 IEEE Honorary Membership Institute of Electrical and Electronics Engineers. [15]
2011 NDTV Indian of the Year's Icon of India NDTV [16]
2012 Hoover Medal American Society of Mechanical Engineers [17]
2013 Philanthropist of the Year The Asian Awards [18]
2013 सयाजी रत्न पुरस्कार Baroda Management Association, Vadodara [19]
2013 25 Greatest Global Indian Living Legends NDTV [20][21][22]
2014 कनाडा-भारत फाउण्डेशन पुरस्कार कनाडा-भारत फाउण्डेशन [23]
2022 कम्पेगोडा पुरस्कार Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike (BBMP) [24]

सन्दर्भ

  1. [1] Archived 2009-02-10 at the वेबैक मशीन, Forbes.com
  2. "इंडिया टुडे 2005 Power List". मूल से 30 अगस्त 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 अप्रैल 2009.
  3. "इंफोसिस में हुई नारायणमूर्ति की वापसी, बने कार्यकारी चेयरमैन". आज तक (hindi में). अभिगमन तिथि 2022-05-30.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  4. "सेबी ने नारायण मूर्ति को बनाया स्टार्टअप पैनल का अध्यक्ष". आज तक (hindi में). अभिगमन तिथि 2022-05-30.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  5. "माई वेब दुनिया". मूल से 14 जुलाई 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 अप्रैल 2009.
  6. "Naryanamurthy receive highest civilian honour of France". द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. मूल से 3 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2008-01-26.
  7. "N.R. Narayana Murthy | Infosys | Catamaran Fund | Personalities". Karnataka.com. अभिगमन तिथि 8 November 2011.
  8. "Honorary Fellows list". www.theiet.org (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2022-10-27.
  9. "WEOY winner 2003". E&Y. मूल से 19 जनवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 June 2013.
  10. "IEEE Ernst Weber Engineering Leadership Recognition Recipients" (PDF). IEEE. अभिगमन तिथि 20 November 2010.
  11. "British Honorary Awards". मूल से 23 दिसंबर 2012 को पुरालेखित.
  12. "Honorary Graduates". Lancaster University (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2024-04-08.
  13. "Padma Vibhushan Awardees – Padma Awards – My India, My Pride – Know India: National Portal of India". India.gov.in. अभिगमन तिथि 8 November 2011.
  14. "Wilson Center Awards Dinner in New Delhi, India". Woodrow Wilson International Center for Scholars. अभिगमन तिथि 9 January 2009.
  15. "IEEE Honorary Membership Recipients" (PDF). IEEE. मूल (PDF) से 29 June 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 December 2010.
  16. "NDTV Indian of the Year 2011". ndtv.com. अभिगमन तिथि 19 October 2011.
  17. "Infosys founder Narayana Murthy receives 2012 Hoover Medal". timesofindia.com. अभिगमन तिथि 25 October 2012.
  18. Sharma, Meera (18 April 2013). "Special Report: Asian Awards 2013".
  19. BMA to honour Narayana murthy The Times of India. 11 March 2013
  20. Udit Rajan (14 December 2013). "Courage most important attribute of a great leader: Narayana Murthy – NDTV". News Little. मूल से 1 January 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 February 2014.
  21. "NDTV honours 25 Greatest Global Living Indian Legends as it turns 25". Best Media Info. 16 December 2013. अभिगमन तिथि 26 February 2014.
  22. Deepshikha Ghosh, संपा॰ (14 दिसंबर 2013). "Courage Most Important Attribute of a Great Leader: Narayana Murthy". Newshour24.com. मूल से 1 जनवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 फ़रवरी 2014.
  23. N R Narayana Murthy presented 'Global Indian Award' in Canada The Times of India. 28 April 2014
  24. "SM Krishna, Narayana Murthy, Prakash Padukone selected for Kempegowda Award". Hindustan Times. 25 June 2022. अभिगमन तिथि January 25, 2023.