ऍप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
विशिष्ट कार्य के लिए प्रयुक्त कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
(एप्लीकेशन से अनुप्रेषित)
अनुप्रयोग सॉफ़्टवेयर, या ऐप (app), किसी विशिष्ट कार्य के लिए प्रयुक्त कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कहलाता है। यह सिस्टम सॉफ़्ट्वैर से भिन्न है।[1] जो सिस्टम सॉफ्टवेयर अन्य सॉफ़्ट्वैर पर विकसित तथा रन किए जाते हैं, अनुप्रयोग सॉफ़्ट्वैर कहलाते हैं। ये वे सॉफ़्ट्वैर होते हैं, जिनसे प्रयोक्ता कम्प्यूटर का प्रयोग वांछित उद्देश्य हेतु करते हैं। कोई भी अनुप्रयोग सॉफ़्ट्वैर सीधे हार्ड्वैर से सम्पर्क नहीं करता है। ये केवल उस प्रचालन तन्त्र को सम्पर्क करते हैं, जिसके आधार पर इनका निर्माण होता है। वर्तमान में प्रचलित कुछ प्रमुख अनुप्रयोग सॉफ़्ट्वैर नीचे तालिका में दिए है।
अनुप्रयोग | उदाहरण |
---|---|
शब्द संस्करण | माईक्रोसोफ्ट वर्ड, |
लेखांकन | टेली (Tally), बिजी (Busy) |
प्रकाशन | पेजमेकर (Pagemaker) |
स्प्रेडशीट | माईक्रोसोफ्ट एक्सेल (Excel), लोटस (Lotus), किंग्स्टन एक्सेल |
डेटा प्रोसेसिंग | डीबेस (DBase), माईक्रोसोफ्ट एक्सेस (Access), विज़ुअल फ़ॉक्सप्रो |
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "ऍप्लिकेशन सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं". अभिगमन तिथि 17 फ़रवरी 2018.
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- Application software से संबंधित विकिमीडिया कॉमन्स पर मीडिया