एमनेस्टी इण्टरनेशनल

अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था
(एमनेस्टी इंटरनेशनल से अनुप्रेषित)

एमनेस्टी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था है जो अपना उद्देश्य "मानवीय मूल्यों, एवं मानवीय स्वतंत्रता, को बचाने एवं भेदभाव मिटाने के लिए शोध एवं प्रतिरोध करने एवं हर तरह के मानवाधिकारों के लिए लडना" बताती है।[3] इस संस्थान की स्थापना ब्रिटेन में १९६१ में की गयी थी। एमनेस्टी मानवाधिकारों के मुद्दे पर बहुद्देशीय प्रचार अभियान चलाकर, शोध कार्य कर के पूरे विश्व का ध्यान उन मुद्दों की ओर आकर्षित करने एवं एक विश्व जनमत तैयार करने की कोशिश करता है। ऐसा करके वे खास सरकारों, संस्थानों या व्यक्तियों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।[4] इस संस्थान को १९७७ में "शोषण के खिलाफ" अभियान चलाने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था। तथा १९७८ में संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार पुरस्कार से नवाजा गया था। लेकिन इस संस्थान की हमेशा यह कहकर आलोचना की जाती है कि पश्चिमी देशों के लिए इस संस्थान में हमेशा एक खास पूर्वाग्रह देखा जाता है।[5][6] 25 अक्टूबर 2018 को इसके बेंगलूर स्थित दफ्तर व इसके निदेशक आकार पटेेेल के घर ईडी ने फेेमा के उल्लंघन के आरोप मेे छापे मारेे।

एमनेस्टी इंटरनेशनल
सिद्धांत It is better to light a candle than to curse the darkness.[1]
Founded July 1961 by Peter Benenson in the United Kingdom
प्रकार Non-profit
NGO
मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंगडम
स्थान
  • Global
सेवाएँ Protecting human rights
क्षेत्रs Legal advocacy, Media attention, direct-appeal campaigns, research, lobbying
सदस्यता
More than 7 million members and supporters[2]
Salil Shetty
जालस्थल www.amnesty.org

संदर्भ सूची

संपादित करें
  1. "History – The Meaning of the Amnesty Candle". Amnesty International. मूल से 18 जून 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 June 2008.
  2. सन्दर्भ त्रुटि: <ref> का गलत प्रयोग; whoai नाम के संदर्भ में जानकारी नहीं है।
  3. "अबाउट एमनेस्टी इंटरनेशनल". एमनेस्टी इंटरनेशनल. मूल से 26 अगस्त 2003 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ८ अगस्त २००७.
  4. "अबाउट एमनेस्टी इंटरनेशनल". एमनेस्टी इंटरनेशनल. मूल से 26 अगस्त 2003 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १५ अप्रैल २००७.
  5. डॉन हबीबी (२ जुलाई, २००४). "What's Wrong With Human Rights" (Word document). अभिगमन तिथि: Archived 2007-12-01 at the वेबैक मशीन "संग्रहीत प्रति". मूल से 1 दिसंबर 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अप्रैल 2008.
  6. माइकल मैंडेल, How America Gets Away With Murder: Illegal Wars, Collateral Damage and Crimes Against Humanity, प्लूटो प्रेस २००४

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें