एयरब्रीदिंग जेट इंजन, वायुश्वसन जेट इंजन (या डकटिड जेट इंजन), एक जेट इंजन है जिसे एक्सीअल या सेंट्रीफ्यूगल कंप्रेसर में खींची गयी व फैलाई गयी हवा के जेट से आगे बढ़ने की ताकत मिलती है। ये मुख्य रूप से गैस टरबाइन इंजन ही होते हैं। इसका दूसरा रूप नॉन ब्रीदिंग जेट इंजन हैं जैसे रॉकेट इंजन जिसमें दो या दो से अधिक कंपाउंड्स में अंदरुनी प्रतिक्रिया होने से जेट पैदा होता है।