एलिज़ाबेथ जेन हॉवर्ड (अंग्रेज़ी: Elizabeth Jane Howard; २६ मार्च १९२३ – २ जनवरी २०१४) अंग्रेज़ उपन्यासकार थीं। वो इससे पहले एक मॉडल और अभिनेत्री भी थीं।[1]

एलिज़ाबेथ जेन हॉवर्ड
व्यवसाय अभिनेत्री, मॉडल और उपन्यासकार
राष्ट्रीयता ब्रितानी
शैली गल्प, नॉन-फिक्सन

वो बुंगे, सफॉक में रहती थीं जिन्हें वर्ष २००० में ऑर्डर ऑफ़ ब्रिटिश एम्पायर पुरस्कार मिला।[2] उनकी आत्मकथा स्लीपस्ट्रीम वर्ष २००२ में प्रकाशित हुई।[3] उनका २ जनवरी २०१४ को ९० वर्ष की आयु में निधन हो गया।[1]

  1. "Novelist Elizabeth Jane Howard dies" [उपन्यासकार एलिज़ाबेथ जेन हॉवर्ड का निधन] (अंग्रेज़ी में). बीबीसी न्यूज़. २ जनवरी २०१४. मूल से 23 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १८ जून २०१४.
  2. क्लेयर कोलविन (९ नवम्बर २००२). "Elizabeth Jane Howard: 'All your life you are changing'". द इंडिपेडेंट. मूल से 27 अगस्त 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १८ जून २०१४.
  3. एंथनी थ्वाइट (९ नवम्बर २००२). "When will Miss Howard take off all her clothes?". द गार्डियन (अंग्रेज़ी में). मूल से 8 फ़रवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १८ जून २०१४.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें