एल्जीसिराज सम्मेलन
सन १९०६ का एल्जीसिराज सम्मेलन (Algeciras Conference) स्पेन के एल्जीसिराज नगर में 16 जनवरी से 7 अप्रैल तक चला। इस अनतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य १९०५ के मोरक्को संकट का समाधान निकालना था।
तीन महीने के वाद-विवाद के उपरांत एल्जीसिराज अधिनियम बना जिसके द्वारा निम्न बातें निश्चित हुई -
- (1) मोरक्को को स्वतंत्र राज्य स्वीकार करना।
- (2) मोरक्को के सुल्तान को स्वतंत्र घोषित किया गया।
- (3) समस्त विदेशी राज्यों को व्यापार करने के समान अधिकार प्रदान किए गए।
- (4) एक अन्तर्राष्ट्रीय बैंक की व्यवस्था की गई।