एस एन सिन्हा महाविद्यालय, टिकारी

एस. एन. सिन्हा महाविद्यालय, टिकारी बिहार राज्य के गया जिले के टिकारी अनुमंडल में अवस्थित प्रसिद्ध महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय की स्थापना 1966 ई0 में हुई तथा मगध विश्वविद्यालय, बोध गया की अंगीभूत इकाई के रूप में 1980 ई0 से यह कार्यरत है। इस महाविद्यालय में स्नातक प्रतिष्ठा स्तर परकला एवम् विज्ञान संकाय से संबंधित 17 विषयों की पढ़ाई होती है। साथ ही,व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत बी.सी.ए. की पढ़ाई यहां 2008 ई0 से प्रारंभ है। गया जिले से लगभग 25 किलोमीटर दूर अवस्थित यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र से घिरा होने के कारण छात्राओं के लिए विशेष महत्व रखता है। स्नातक स्तर पर कुल 1728 सीटों में हर वर्ष 70 प्रतिशत से अधिक छात्राएं यहां नामांकन कराती हैं। 2016 ई0 से लगातार दूसरी बार यह महाविद्यालय NAAC द्वारा B ग्रेड प्राप्त कर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गौरवपूर्ण परंपरा का निर्वहन करता आ रहा है।[1]

  1. "एस. एन. सिन्हा महाविद्यालय". snscollegetekari. अभिगमन तिथि 13 सितम्बर 2024.