सिडनी ढिल्लों रिप्ले द्वितीय (२० सितम्बर १९१३ – १२ मार्च २००१) को भारत सरकार ने विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में सन १९८६ में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। ये संयुक्त राज्य अमेरिका से थे।

सिडनी ढिल्लों रिप्ले

भारत यात्रा पर सलीम अली, मेरी रिप्ले और एस ढिल्लों रिप्ले
जन्म २० सितम्बर १९१३
न्यूयॉर्क नगर, संयुक्त राज्य अमेरिका
मृत्यु मार्च 12, 2001(2001-03-12) (उम्र 87 वर्ष)
वॉशिंगटन डी॰ सी॰
राष्ट्रीयता अमेरिकी
क्षेत्र पक्षीविज्ञान
शिक्षा येल विश्वविद्यालय, कोलंबिया विश्वविद्यालय, हार्वर्ड विश्वविद्यालय
प्रसिद्धि भारतीय उपमहाद्वीप के पक्षियों पर शोध कार्य
उल्लेखनीय सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम, १९८५[1]
  1. "Announcement of the Recipients of the Presidential Medal of Freedom, April 8, 1985". The American Presidency Project (अंग्रेज़ी में). यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया, सान्ता बारबरा. मूल से 3 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १३ अप्रैल २०१४.