ऐलुमिनोसिलिकेट
ऐलुमिनोसिलिकेट खनिज (Aluminosilicate minerals) वे खनिज हैं जो ऐलुमिनियम, सिलिकॉन तथा ऑक्सीजन तथा किसी धनायन (countercations) से मिलकर बने होते हैं। केओलिन (kaolin) तथा अन्य मृदा खनिज (clay minerals) मुख्यतः ऐलमुनोसिलिकेट ही होते हैं।
ऐन्डैलुसाइट (Andalusite), कायनाइट (kyanite), और सिलीमेनाइट (sillimanite) प्राकृतिक रूप से मिलने वाले ऐलुमिनोसिलिकेट खनिज हैं जिनकी संरचना यह होती है :Al2SiO5.[1][2][3]
जलयोजित (Hydrated) ऐलुमिनोसिलिकेट, जिओलाइट (zeolite) कहलाते हैं।
फेल्सपार (Feldspar) एक आम टेक्टोसिलिकेट ऐलुमिनोसिलिकेट खनिज है जिसमें धनायन के रूप में पोटैशियम, सोडियम, कैल्सियम होता है।
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Andalusite, Handbook of Mineralogy" (PDF). मूल से 2012-05-16 को पुरालेखित (PDF).
- ↑ "Kyanite" (PDF). Handbook of Mineralogy. मूल से 2012-02-24 को पुरालेखित (PDF).
- ↑ "Sillimanite" (PDF). Handbook of Mineralogy. मूल से 2011-11-19 को पुरालेखित (PDF).