ओंड भारत के पश्चिमी राज्य राजस्थान के करौली जिले की मंडरायल तहसील का एक गाँव है। इस गांव मे एक प्राचीन किला एव राजा हरवक्ष पाल समय ठाकुर जी के मंदिर की स्थापना उस समय के थानेदार ने करवाई जिनके वशज आज भी गांव मे ही रहते है मानसिंह और महाराज सिंह यह गांव मडरायल के पुर्व दिशा मे है मडरायल से दूरी है 12 किलोमीटर ओड गांव से सिर्फ 1 किलोमीटर दूरी पर चबल नदी बहती है नदी पार करने के बाद मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की सीम लगती है करौली जिले का लास्ट ग्राम पंचायत है आगे धौलपुर जिला लग जा ता है विकास मे यह गांव आज भी बहुत पिछड़ा है

जनसांख्यिकी

संपादित करें

२०११ की भारत की जनगणना के अनुसार यहाँ की कुल आबादी १२७५ है जिसमें ७१७ पुरुष तथा ५५८ महिलायें हैं।[1]

भौगोलिक स्थिति

संपादित करें

गाँव का कुल क्षेत्रफल १२२४.९ हेक्टेयर है। ओंड ग्राम एक ग्राम पंचायत भी है जो मंडरायल से १२ किलोमीटर तथा करौली से ५२ किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

  1. "Ond Population - Karauli, Rajasthan" (अंग्रेज़ी में). भारत सरकार. मूल से 5 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 अगस्त 2017.