ओडिया लेखकों की सूची
इस सूची में ओडिया साहित्य के प्रमुख लेखकों के नाम सम्मिलित है । केवल उन लेखकों के नाम जोड़े गए हैं, जिनके नाम पर अंग्रेज़ी या ओडिया विकिपीडिया पर लेख उपलब्ध हैं । हर युग में लेखकों का क्रम उनके नाम के अनुसार है :-
आदि युग
संपादित करेंचर्या युग
संपादित करें- लुईपा
- कान्हुपा
प्राक् शारला युग
संपादित करें- अवधूत नारायण स्वामी
- राजा वलभद्र भंज
- मार्कण्ड दास
- वच्छ दास
शारला युग
संपादित करें- आदि कवि शारला दास
- अर्जुन दास
पंच सखा युग
संपादित करें- वलराम दास
- जगन्नाथ दास
- अनन्त दास
- अच्युतानन्द दास
- यशोवन्त दास
भंज युग
संपादित करें- रामचन्द्र पट्टनायक
- शिशु शंकर दास
राधानाथ युग
संपादित करें- फ़क़ीर मोहन सेनापति
- गौरीशंकर राय
- चिन्तामणि महांति
सत्यवादी युग
संपादित करें- गोपबंधु दास
- नीलकंठ दास
हरित युग ओर प्रगति युग
संपादित करें- कालिंदी चरण पाणिग्राही
- वैकुण्ठ पट्टनायक
- अन्नदा शंकर राय
- अनन्त पट्टनायक
आधुनिक युग
संपादित करें- गोपालचंद्र प्रहराज (१८७४-१९४५) :- महान भाषाविद्, वकील तथा “ओडिया पूर्ण चन्द्र भाषा-कोष” व “ओडिया ढग ढमालि” (ओडिया मुहावरे) के रचनाकार
- गोपीनाथ महान्ति (१९१४-१९९१) :- भारत के सर्वप्रथम साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता, ज्ञानपीठ विजेता, तथा “परजा”, “दादी बूढ़ा” व “अमृतर संतान” (अमृत के संतान) जैसे प्रसिद्ध उपन्यास के लेखक
- सुरेन्द्र महान्ति (१९२२-१९९२) :- केन्द्रीय साहित्य अकादमी तथा शारला पुरस्कार से सम्मानित; “नील शैल”, “नीलाद्री बिजे” तथा “कृष्णा वेणी रे सन्ध्या” आदि उपन्यासों के रचयिता
- मनोज दास (१९३४-२०२१) :- अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ओडिया व अंग्रेज़ी उभय भाषा में लेखक; पद्म विभूषण, सरस्वती सम्मान तथा साहित्य अकादमी फ़ेलोशिप से सम्मानित; उपन्यासकार तथा क्षुद्र कहानी रचयिता
- महापात्र नीलमणि साहू (१९२६-२०१६) :- केंद्रीय साहित्य अकादमी व शारला पुरस्कार से सम्मानित; “आकाश पाताल” और “अभिशप्त गन्धर्व” जैसे उपन्यासों के रचयिता; श्री अरविंद, रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद के लेखों का भाषांतर कर्ता
- अखिलमोहन पट्टनायक ( ) :-
- विभूति पट्टनायक (१९३७- ) :- उपन्यासकार, स्तम्भ लेखक व अध्यापक; केंद्रीय साहित्य अकादमी, शारला पुरस्कार, अतिबड़ी जगन्नाथ सम्मान से सम्मानित; “अभिमान”, “आकाश कुसुम”, “प्रिय पुरुष” जैसे उपन्यासों के लेखक
- प्रतिभा राय (१९४४- ) :- पद्म विभूषण, ज्ञानपीठ, साहित्य अकादमी तथा मूर्ति देवी पुरस्कार से सम्मानित; “याज्ञसेनी”, “अरण्य”, “परिचय”, “शिला पद्म” जैसे प्रख्यात उपन्यासों के लेखक
- सरोजिनी साहू (१९५६- ) :- ओड़िसा के अग्रणी नारीवादी (feminist) लेखिका; यौन विषय आधारित “गम्भिरी घर” उपन्यास के लिए चर्चित; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित