ओबेरॉय ट्रिडेंट
ओबेरॉय और ट्रिडेंट पांच सितारा विलासिता प्रदान करने वाले होटल ब्राण्डों में से काफी नामी गिरामी ब्रांड हैं।[1] ये ब्रांड कभी कभी ओबेरॉय होटल्स एवं रिसॉर्ट्स के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। इनके मिले जुले सहभागी रूप को, जबकि ये किसी काम्प्लेक्स में एक साथ ही स्थित होते हैं, ओबेरॉय ट्रिडेंट कहा जाता है। यह भारत के कई शहरों तथा विश्व के कई स्थानों में ओबेरॉय होटल्स एवं रिसॉर्ट्स की क्षत्र छाया में अपनी बहुमूल्य सेवाएँ प्रदान करते हैं।[2]
इतिहास
संपादित करेंइन होटलों को पहले ओबेरॉय टावर्स या ओबेरॉय शेरटन के नाम से जाना जाता था पर बाद में हिल्टन होटल्स कारपोरेशन तथा ओबेरॉय होटल्स एवं रिसॉर्ट्स के बीच चलीं व्यापारिक नीतियों के चलते इन्हें हिल्टन टावर्स नाम दे दिया गया। यह नाम २००४ से अनवरत २००८ तक चलता रहा। बाद में कुछ फेर बदल हुआ तथा अप्रैल २००८ में इसका नाम हिल्टन टावर्स से बदल के फिर से ट्रिडेंट टावर्स कर दिया गया।[2]
स्वामित्व
संपादित करेंओबेरॉय परिवार अपनी पैत्रक परंपरा से इस का स्वामित्व करते आ रहे हैं। ३२.११ % बढ़त के साथ पी आर एस महोदय ई आई एच लिमिटेड के मुख्य शेयर धारक हैं।
सेवाएँ
संपादित करेंइन होटलों की सबसे खास बात बहुत ही अच्छे प्रकार से प्रशिक्षित एवं उत्साही स्टाफ का होंना है जो कि असाधारण रूप से ध्यानपूर्वक सेवाएँ प्रदान करते हैं। इस समूह के विलासिता होटल श्रेणियों नें अपनी खास सेवाओं के चलते विश्व के विलासी होटलों की सूची में अपने लिए विशिष्ट स्थान बना लिया है।[1][3]
२००८ के आतंकी हमले
संपादित करें२६ नवम्बर २००८ को एक साजिश के तहत हुए आतंकी हमलों में इन होटलों पर भी हमला हुआ जिसका व्यापक असर रहा। आतंकियों नें बड़ी ही निर्दयता से कुल ३२ स्टाफ एवं अतिथियों का क़त्ल कर दिया। इस दौरान होटल ३ दिनों तक आतंकियों की गतिविधियों से ग्रस्त रहा।[4][5]
होटलों की सूची
संपादित करेंओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स तथा ट्रिडेंट होटल्स के अंतर्गत निम्न लिखित स्थानों पर निम्नलिखित नामों से होटल सेवाएँ प्रदान की जाती हैं -
ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स
संपादित करेंभारत में
संपादित करें- * दि ओबेरॉय, नयी दिल्ली
- * दि ओबेरॉय, बंगलौर
- * दि ओबेरॉय ग्रैंड, कोलकाता
- * दि ओबेरॉय, मुंबई
- * दि ओबेरॉय अमरविलास, आगरा
- * दि ओबेरॉय राजविलास, जयपुर
- * दि ओबेरॉय उदयविलास, उदयपुर
- * वाइल्ड फ्लावर हॉल, शिमला इन दि हिमालयाज
- * दि ओबेरॉय चेसिल, शिमला
- * दि ओबेरॉय, मोटर वेसल, वृंदा, बेक वाटर क्रूजर केरला
- * दि ओबेरॉय वन्य विलास, रणथंबौर
- * दि ओबेरॉय, गुडगाँव
इंडोनेशिया में
संपादित करें- * दि ओबेरॉय, बाली
- * दि ओबेरॉय, लोम्बोर्क
मॉरिशस में
संपादित करें- * दि ओबेरॉय मॉरिशस
सऊदी अरबिया में
संपादित करें- * दि ओबेरॉय, मदीना
यू ए ई में
संपादित करें- * दि ओबेरॉय, दुबई
ट्रिडेंट होटल्स
संपादित करेंभारत में
संपादित करें- * ट्रिडेंट, आगरा
- * ट्रिडेंट, भुवनेश्वर
- * ट्रिडेंट, चेन्नई
- * ट्रिडेंट, कोइम्बटोर
- * ट्रिडेंट, कॉअचिन
- * ट्रिडेंट, गुडगाँव
- * ट्रिडेंट, जयपुर
- * ट्रिडेंट, बांद्रा कुरला, मुंबई
- * ट्रिडेंट, नरीमन पॉइंट, मुंबई
- * ट्रिडेंट, उदयपुर
भारत के अन्य होटल समूह
संपादित करें- * क्लार्केस होटल शिमला
- * मैड़ेंस होटल . दिल्ली
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ अ आ ""ओबेरॉय होटल्स आधिकारिक साईट"". मूल से 30 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 दिसंबर 2013.
- ↑ अ आ ""हिल्टन मुंबई टू बी नेम्ड ट्रिडेंट टावर्स"". मूल से 3 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 दिसंबर 2013.
- ↑ ""ओबेरॉय होटल्स की सेवाएँ"". मूल से 30 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 दिसंबर 2013.
- ↑ ब्लाक्ले, रह्य्स (दिसम्बर २२, २००८). (२०११-०१-0८). ""अ टेस्ट ऑफ़ देफिएंस एज मसकर होटल ओपेंस फॉर हाई टी"". लन्दन : डी टाइम्स. मूल से 8 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 दिसंबर 2013.
- ↑ ""मुंबई होटेल ओबेरोई ट्राइडंट २७/११"". मूल से 18 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 दिसंबर 2013.