ओमरान दकनीश; (अरबी: [عمران دقنيش‎] Error: {{Lang}}: text has italic markup (help)‎, अंग्रेज़ी: Omran Daqneesh) सीरियाई गृह युद्ध के प्रतीक बन चुके पांच साल के ओमरान दकनीश सीरिया के पूर्वी अलेप्पो के रहने वाले है सीरिया में चल रही लड़ाई विद्रोही तथा रुसी सैना के विरुध्द उसी में 17 अगस्त 2016 को एक रुसी लड़ाकू विमान हमले में घायल हुए ओमरान दकनीश और इनके माता- पिता तथा 10 वर्ष के बड़े भाई अली की मृत्यु हो गई थी पूरे परिवार में एकमात्र बचे घायल ओमरान को अलेप्पो के अस्पताल ले जाया गया जहाँ से एक तस्वीर खीची गई इंटरनेट वायरल.[1][2] तस्वीर देख कर सीरियाई गृह युद्ध की दुनिया में काभी अलोचना की गई थी जिससे रुस ने 68 घण्टे युद्ध विराम की घोषणा कर दी थी . सिरिया में आज भी भीषण ग्रह युद्ध जारी है

चित्र:Omran Daqneesh.jpeg
घायल अवस्था में ओमरान दकनीश

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "ओमरान दक्निश". मूल से 18 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 August 2016.
  2. "How Omran Daqneesh, 5, Became a Symbol of Aleppo's Suffering". The New York Times. 19 August 2016. मूल से 20 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 August 2016.