ओशो मॉनसून फेस्टिवलओशो मॉनसून संगीत व ध्यान उत्सव के नाम से चर्चित यह उत्सव हर वर्ष ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन रिज़ॉर्ट, पुणे में मनाया जाता है। इस फेस्टिवल में हर साल भारत के 152 शहरों और 17 राज्यों के लगभग ढाई हजार प्रतिभागी शामिल होते हैं।[1]

ओशो मॉनसून फेस्टिवल
शैली संगीत व ध्यान उत्सव
तिथियाँ ११ अगस्त - १५ अगस्त
स्थान ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन रिज़ॉर्ट, पुणे, भारत
निर्देशांक साँचा:18.5368° N, 73.8881° E
सक्रीय वर्ष २०१० से
उपस्थिति २५००
जालस्थल www.osho.com

पांच दिनों तक चलने वाला यह उत्सव गत वर्ष ११ अगस्त से १५ अगस्त के बीच मनाया जाता है। उत्सव में लगभग ७१ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।[1][2]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "11 से 15 अगस्त के बीच मानसून उत्सव में हिस्सा लेने पुणे आएंगे ओशो प्रेमी". दैनिक भास्कर. मूल से 10 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 अगस्त 2018.
  2. पॉल, देब्जनी. "Shower Curtain" (अंग्रेज़ी में). इंडियन एक्सप्रेस. अभिगमन तिथि 9 अगस्त 2018.