कंटकीय प्रतिरूप
कंटकीय या हुकनुमा प्रतिरुप अपवाह तन्त्र का वह रूप है जिसमें मुख्य नदी के ऊपरी भाग में ऐसी सहायक जलधाराएं मिलती हैं जिनके प्रवाह की दिशा मुख्य नदी के विपरीत होती है। इस प्रकार के प्रतिरूप का निर्माण प्रायः सरिता अपहरण वाले क्षेत्रो मे होता है। नेपाल के नदी कोशी की सहायक अरुणा नदी इसका उदाहरण है
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |