कंट्रोल सैंपल
कंट्रोल सैंपल (control sample)
संपादित करेंएक ज्ञात स्रोत जो कि शायद अपराध के घठित होने के दौरान पवित्र हो, उस सामग्री को कंट्रोल सैंपल कहा जाता है। इसकी मात्र बहुत कम होती है, क्यूंकि यह crime scene से प्राप्त किया जाता है इसलिए बहुत ही अहम् होता है। कंट्रोल सैंपल को सँभालने में कोई भी कोताही नहीं बरती जाती। कंट्रोल सैंपल एक अहम् सबूत के रूप में भी उपलब्द होता है।