कम्पनी अधिनियम २०१३

(कंपनी अधिनियम 2013 से अनुप्रेषित)

कम्पनी अधिनियम २०१३ (Companies Act 2013) भारतीय संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है जो कम्पनियों के निर्माण, उनके उत्तरदायित्व, उनके निदेशक तथा उनकी समाप्ति आदि का नियमन करती है। इस अधिनियम में २९ अध्याय तथा ४७० अनुभाग हैं जबकि १९५६ के अधिनियम में ६५८ अनुभाग (सेक्शन) थे।[1] इस अधिनियम द्वारा कम्पनी अधिनियम १९५६ को आंशिक रूप से प्रतिस्थापित किया गया है। यह अधिनियम १२ सितम्बर २०१३ को क्रियान्वित हुआ।

कम्पनी अधिनियम २०१३
कंपनी संबंधित विधि का एकीकरण एवं संशोधन करनेवाला एक अधिनियम ।
शीर्षक Act No. 18 of 2013
प्रादेशिक सीमा भारत भारत
द्वारा अधिनियमित भारतीय संसद
अनुमति-तिथि 29 अगस्त 2013
हस्ताक्षर-तिथि 29 अगस्त 2013
शुरूआत-तिथि

12 सितम्बर 2013 (98 धाराएँ)

1 April 2014 (184 sections)
विधायी इतिहास
विधेयक (प्रस्तावित कानून) The Companies Bill, 2012
विधेयक का उद्धरण Bill No. 121-C of 2011
कानून निरस्त
कम्पनी अधिनियम 1956
स्थिति : प्रचलित

कम्पनी अधिनियम, २०१३ द्वारा १३ प्रकार के कम्पनी पंजीयन किये जाते हैं-

  • निजी कम्पनी
  • सार्वजनिक कम्पनी
  • शेयर द्वारा मर्यादित कम्पनी
  • गारंटी द्वारा मर्यादित कम्पनी
  • अमर्यादित कम्पनी (Unlimited company)
  • सेक्शन २५ की कम्पनी
  • सरकारी कम्पनी
  • विदेशी कम्पनी
  • लाभाकांक्षी या अलाभाकांक्षी (non profitable) कम्पनी
  1. Prasad, Suresh. "Complete list of Sections of Companies Act, 2013". AUBSP. मूल से 9 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि August 7, 2016.

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें