कण-पुंज उत्सर्जकता
उत्सर्जकता या एमिटैन्स (Emittance) कण त्वरक के आवेशित कण-पुंज का एक प्रमुख गुण है। कण-पुंज के मार्ग के किसी परिच्छेद पर उत्सर्जकता, फेज अवकाश (फेज स्पेस) में कणों के निर्देशांक के औसत वितरण का परिचायक है। इसकी बीमा, दूरी (जैसे, मीटर) या दूरी x कोण (मीटर-रेडियन) की बीमा होती है। कण-पुंज के मार्ग के सभी बिन्दुओं पर उत्सर्जकता, संरक्षित रहती है।