कनकाई धाम (कोटीहोम) नेपाल के पूर्वांचल का एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन क्षेत्र है। ये धाम नेपाल के झापा जिला के करीब मध्य भाग में कनकाई नगरपालिका के वार्ड नं ४ में तथा प्रसिद्ध कन्काई नदी के पूर्वीय तटीय क्षेत्र में अवस्थित है। कन्काई धामको कनकाई धाम, कोटीहोम, माइधाम, माई , जैसे अनेक नामों से भी जाना जाता है।

कनकाई धाम कोटीहोम
कनकाई धाम कोटीहोम
धर्म संबंधी जानकारी
सम्बद्धताहिन्दू धर्म
अवस्थिति जानकारी
अवस्थितिसुरूंगा, झापा
ज़िलाझापा
देशनेपाल
कन्काई धाम कोटीहोम is located in पृथ्वी
कन्काई धाम कोटीहोम
नेपाल के मानचित्र में कन्काई धाम कोटीहोम
कनकाई धाम (कोटीहोम) के मूल मन्दिर (कोटियज्ञेश्वर शिव पांचायन मन्दिर)

[1]

कन्काईमाई का मेला

इतिहास संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Surunga/Religious and touristic sites". Digital Himalaya. मूल से 10 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 मार्च 2016.

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें