कमलेश नागरकोटी

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

कमलेश नागरकोटी (जन्म २८ दिसंबर १९९९) एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है उन्होंने २६ फरवरी २०१७ को २०१६-१७ की विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी। दो दिन बाद, उन्होंने पहली बार राजस्थान के लिए [1] लिस्ट ए क्रिकेट में हैट्रिक ली थी, यह हैट्रिक इन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के ली हैं। इसके बाद इन्हें दिसंबर २०१७ में, 2018 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में मौका दिया हैं।[2]

कमलेश नागरकोटी
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम कमलेश लच्छम नागरकोटी
जन्म 28 दिसम्बर 1999 (1999-12-28) (आयु 24)
बाड़मेर, राजस्थान
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी
भूमिका गेंदबाज
स्रोत : ईएसपीएन, १६ जनवरी २०१८

बाड़मेर, राजस्थान का यह इतनी कम उम्र का गेंदबाज आज १४९ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भी ज्यादा तेज गेंद फेंकता है इस कारण यह अब दुनिया भर में लोकप्रिय हो गए हैं।[3]

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें

कमलेश नागरकोटी की प्रोफाइल, क्रिकइन्फो पर

  1. दैनिक भास्कर. "इस बॉलर की रफ्तार देख सौरव गांगुली हुए फैन, कोहली को ट्वीट कर दी ये सलाह". अभिगमन तिथि 16 जनवरी 2018.[मृत कड़ियाँ]
  2. अमर उजाला. "अंडर-19 वर्ल्ड कपः इन दो तेज गेंदबाजों की रफ्तार देखकर क्लीन बोल्ड हुए 'दादा' और 'वीरू', फिर कहा यह". मूल से 16 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 जनवरी 2018.
  3. लाइव हिन्दुस्तान. "U-19 WC: 18 साल के इस गेंदबाज ने दिखाई ऐसी रफ्तार, गांगुली और सहवाग भी रह गए हैरान". मूल से 17 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 जनवरी 2018.