कमल दास बंगाली भाषा के विख्यात साहित्यकार हैं। इनके द्वारा रचित एक उपन्यास अमृतस्य पुत्री के लिये उन्हें सन् 1982 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।[1]

कमल दास
जन्म३१ मार्च १९३४
केरल
मौत२००९
पेशासाहित्यकार
भाषाबंगाली भाषा
राष्ट्रीयताभारतीय
उल्लेखनीय कामsअमृतस्य पुत्री
  1. "अकादमी पुरस्कार". साहित्य अकादमी. मूल से 15 सितंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 सितंबर 2016.